नितिन नबीन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से प्रेरित हैं, तो उनकी पत्नी, पेशे से बैंकर डॉक्टर दीपमाला श्रीवास्तव, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना आदर्श मानती हैं।
एक इंटरव्यू में जब दोनों से पसंदीदा नेताओं के बारे में पूछा गया, तो दीपमाला का जवाब भावनात्मक था।
वह कहती हैं, आज के समय में नरेंद्र मोदी जैसा नेता भाजपा में कोई नहीं है। जब जीवन में निराशा आती है, तो मोदी जी याद आते हैं।
लगता है कि अगर वे इतनी कठिन परिस्थितियों में देश संभाल सकते हैं, तो हम अपनी छोटी समस्याएं क्यों नहीं संभाल सकते।
वहीं नितिन नबीन का नजरिया थोड़ा अलग, लेकिन उतना ही गहरा है। वह कहते हैं, राजनीति में सफल होना आसान नहीं है। कई बार नेता राजनीतिक रूप से सफल होते हैं, लेकिन पारिवारिक रूप से नहीं।
मैंने सुशील मोदी को आदर्श स्थापित करते देखा है और अमित शाह को बिना सामाजिक समीकरण के अपनी मेहनत से पहचान बनाते देखा है।
राजनीति मतलब संघर्ष
नितिन नबीन बार-बार इस बात पर जोर देते हैं कि राजनीति हर किसी के लिए नहीं है। उनका कहना है, मैं कभी राजनीति में नहीं आना चाहता था। लेकिन जीवन ने ऐसी परिस्थिति बनाई कि मजबूरी में इस राह पर आना पड़ा। राजनीति एक अलग दुनिया है। इसमें वही टिक सकता है, जिसमें संघर्ष करने का माद्दा हो। इसके अप्स और डाउन्स का कोई अनुमान नहीं होता।
For clarifications/queries, please contact Public Talk of India at:
+91-98119 03979 publictalkofindia@gmail.com
![]()
For clarifications/queries,
please contact Public Talk of India at:

