बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे घोषित हो गए हैं. नवादा जिले की पांच विधानसभा सीटों में से चार पर इस बार एनडीए ने कब्जा किया है. जबकि एक सीट महागठबंधन के हिस्से में आई है. विधानसभा चुनाव 2020 के मुकाबले इस बार कई सीटें ऐसी हैं, जहां हारने वाले उम्मीदवार ने 2025 में जीत दर्ज की है. जानिए नवादा जिले की हिसुआ, नवादा, गोविंदगज, वारसलीगंज और रजौली विधानसभा सीटों के नतीजे.
इस बार नवादा जिले की पाचों सीटों पर एनडीए का दबदबा रहा है. यहां बीजेपी ने दो, एलजेपी ने दो और जेडीयू ने एक सीट पर जीत हासिल की है.
हिसुआ: बीजेपी के अनिल सिंह ने कांग्रेस की नीतू कुमारी (27,849 वोट) को हराया. यह सीट खास है, क्योंकि 2020 में कांग्रेस की नीतू कुमारी ने ही अनिल सिंह को हराया था. 2025 में अनिल सिंह ने अपनी हार का बदला ले लिया.
नवादा: जेडीयू की विभा देवी ने आरजेडी के कौशल यादव (27,594 वोट) को मात दी.
गोविंदगंज: इस सीट पर लोजपा के राजू तिवारी जीत गए हैं. उन्होंने कांग्रेस के शशि भूषण को 32,683 वोटों से हराया है.
वारसलीगंज: आरजेडी की अनीता ने बीजेपी की अरुणा देवी को 7,543 वोटों से हराया है.
रजौली: लोजपा के विमल राजवंशी ने कड़े मुकाबले में आरजेडी की पिंकी भारती (3,953 वोट) को हराया. यह सीट 2020 में आरजेडी के पास थी.
इन सीटों पर 2020 में कौन जीता-कौन हारा था?
2020 के चुनावों में ये सीटें कांग्रेस (1), आरजेडी (2) और बीजेपी (2) के बीच बंटी हुई थीं.
हिसुआ- कांग्रेस उम्मीदवार नीतू कुमारी ने बीजेपी उम्मीदवार अनिल सिंह को 17 हजार 91 वोटों से हराया था.
नवादा- आरजेडी उम्मीदवार विभा देवी ने निर्दलीय उम्मीदवार श्रवण कुमार को 26 हजार 310 वोटों से हराया था.
गोविंदगंज- बीजेपी उम्मीदवार सुनील कुमार तिवारी ने कांग्रेस उम्मीदवार ब्रजेश कुमार को 27 हजार 780 वोटों से हराया था.
वारसलीगंज- बीजेपी उम्मीदवार अरुणा देवी ने कांग्रेस उम्मीदवार सतीश कुमार को 9 हजार 30 वोटों से हराया था.
रजौली- आरजेडी उम्मीदवार प्रकाश वीर ने बीजेपी उम्मीदवार कन्हैया कुमार को 12 हजार 593 वोटों से हराया था.
For clarifications/queries, please contact Public Talk of India at:
+91-98119 03979 publictalkofindia@gmail.com
![]()
For clarifications/queries,
please contact Public Talk of India at:

