पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने मंगलवार को राजस्व विभाग में पारदर्शिता बढ़ाने का निर्देश दिया और कहा निकट भविष्य में अधिकारियों की ग्रेडिंग होगी। राज्य के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री ने विभागीय कार्यालय कक्ष में राजस्व विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उपमुख्यमंत्री ने दाखिल–खारिज, परिमार्जन प्लस, शिकायत प्रबंधन प्रणाली, भूमि सर्वेक्षण तथा भू-लगान भुगतान जैसे प्रमुख कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। सिन्हा ने निर्देश दिया कि दाखिल–खारिज मामलों की तिथिवार प्रगति रिपोर्ट प्रतिदिन तैयार की जाए, जिसमें अंचलाधिकारी से लेकर प्रमंडलीय आयुक्त स्तर तक की स्थिति स्पष्ट हो।
विभागीय मंत्री का आदेश
उन्होंने कहा कि निर्धारित समयसीमा में कितना कार्य हुआ है, यह दिन-प्रतिदिन की रिपोर्ट से साफ दिखना चाहिए। विभागीय कार्यप्रणाली में सुधार पर जोर देते हुए सिन्हा ने सभी स्तरों के अधिकारियों की ग्रेडिंग करने का आदेश दिया। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी तथा उनकी संपत्ति की जांच कर कानून के अनुसार कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों के लिए विभाग में कोई स्थान नहीं है।
अंचल कार्यालय में सीसीटीवी
अंचल कार्यालयों में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए उपमुख्यमंत्री ने सभी अंचल कार्यालयों में सीसीटीवी कैमरे लगाने तथा अधिकारियों–कर्मचारियों के नाम, पदनाम और संपर्क नंबर सहित सूचनापट प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी का कमांड एवं कंट्रोल सिस्टम मुख्यालय में स्थापित किया जाए, ताकि अधिकारियों और कर्मचारियों की गतिविधियों की प्रभावी निगरानी हो सके। राजस्व कर्मचारियों के कार्यों की निगरानी के लिए अलग सेल के गठन और मुख्यालय स्तर पर उड़नदस्ता तैयार कर अंचलों में अचानक निरीक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
लखीसराय जिले से शुरुआत
भूमि सर्वेक्षण कार्यों में तेजी लाने तथा लोगों की शिकायतें फील्ड में जाकर सुनने पर जोर देते हुए उप मुख्यमंत्री ने बताया कि वे 15 दिसंबर से जिलों का दौरा कर राजस्व कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसकी शुरुआत लखीसराय जिले से होगी। उन्होंने कहा कि राजस्व से जुड़े कार्यों में सरल और आम भाषा के शब्दों का प्रयोग बढ़ाया जाए, ताकि आमजन का विभाग पर विश्वास मजबूत हो। इस बैठक में प्रधान सचिव सीके अनिल ने उपमुख्यमंत्री के निर्देशों का समय पर पालन सुनिश्चित करने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए।
अंचल कार्यालय में सीसीटीवी
अंचल कार्यालयों में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए उपमुख्यमंत्री ने सभी अंचल कार्यालयों में सीसीटीवी कैमरे लगाने तथा अधिकारियों–कर्मचारियों के नाम, पदनाम और संपर्क नंबर सहित सूचनापट प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी का कमांड एवं कंट्रोल सिस्टम मुख्यालय में स्थापित किया जाए, ताकि अधिकारियों और कर्मचारियों की गतिविधियों की प्रभावी निगरानी हो सके। राजस्व कर्मचारियों के कार्यों की निगरानी के लिए अलग सेल के गठन और मुख्यालय स्तर पर उड़नदस्ता तैयार कर अंचलों में अचानक निरीक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
लखीसराय जिले से शुरुआत
भूमि सर्वेक्षण कार्यों में तेजी लाने तथा लोगों की शिकायतें फील्ड में जाकर सुनने पर जोर देते हुए उप मुख्यमंत्री ने बताया कि वे 15 दिसंबर से जिलों का दौरा कर राजस्व कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसकी शुरुआत लखीसराय जिले से होगी। उन्होंने कहा कि राजस्व से जुड़े कार्यों में सरल और आम भाषा के शब्दों का प्रयोग बढ़ाया जाए, ताकि आमजन का विभाग पर विश्वास मजबूत हो। इस बैठक में प्रधान सचिव सीके अनिल ने उपमुख्यमंत्री के निर्देशों का समय पर पालन सुनिश्चित करने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए।
For clarifications/queries, please contact Public Talk of India at:
+91-98119 03979 publictalkofindia@gmail.com
![]()
For clarifications/queries,
please contact Public Talk of India at:

