डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में होने वाले विधानसभा को लेकर भाजपा की तैयारी को धार देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पटना पहुंच गए हैं। अमित शाह रोहतास में शाहबाद और मगध के 20 जिलों के भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करने वाले हैं।
इससे पहले अमित शाह के स्वागत को लेकर डालमियानगर खेल मैदान से कैनाल रोड तक मार्ग को तोरण द्वारों और बैनर पोस्टरों से सजाया गया है। साथ ही सुरक्षा को लेकर भी कड़े इंतजाम किए गए हैं।
बिहार दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में 30 मिनट तक बातचीत हुई।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
For clarifications/queries, please contact Public Talk of India at:
+91-98119 03979 publictalkofindia@gmail.com
![]()
For clarifications/queries,
please contact Public Talk of India at: