पटना जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश
पटना में नई सरकार के शपथ-ग्रहण समारोह को लेकर पटना जिला प्रशासन ने छुट्टियों पर रोक लगा दी है. प्रशासन ने आदेश में कहा कि जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड-स्तरीय सभी पदाधिकारियों, तकनीकी पदाधिकारियों तथा पर्यवेक्षक स्तर के पदाधिकारियों के अवकाश पर तत्काल प्रभाव से 20 नवम्बर तक रोक लगाई गई है. यदि किसी पदाधिकारी, तकनीकी पदाधिकारी, पर्यवेक्षक-स्तरीय पदाधिकारी को विशेष परिस्थिति में अवकाश की आवश्यकता पड़ती है तो वे वरीय प्रभारी के माध्यम से स्पष्ट कारण का उल्लेख करते हुए अवकाश आवेदन जिलाधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे एवं अनुमति प्राप्त होने के उपरांत ही मुख्यालय छोड़ेंगे.
हार की समीक्षा को लेकर आरजेडी की बैठक
विधानसभा चुनाव में हुई करारी हार की समीक्षा बैठक को लेकर तेजस्वी के घर आरजेडी के सभी विधायक पहुंच रहे हैं. इसमें जीतने वाले और हारने वाले सभी हैं. मीसा भारती, राबड़ी देवी और लालू यादव तीनों बैठक में पहुंचे हैं.
जेडीयू नेता का बड़ा बयान
लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के बयान पर JDU नेता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, परिवारवादी पार्टियों में ऐसे कुरुक्षेत्र का दृश्य आपको मिलेंगे. जहां सियासत की बुनियाद और उसमें एक बड़ी हिस्सेदारी सिर्फ एक परिवार विशेष में जन्म लेने के बाद लोगों को मिलने लगती है तो अपेक्षाएं आपस में टकराती हैं. तेजस्वी यादव का अहंकार परिवार को बांध नहीं पाया.
For clarifications/queries, please contact Public Talk of India at:
+91-98119 03979 publictalkofindia@gmail.com
![]()
For clarifications/queries,
please contact Public Talk of India at:

