कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम की कुटुम्बा सीट पर RJD की नजर
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम की कुटुम्बा सीट पर राजद की नजर है. सुरेश पासवान को यहां से राजद प्रत्याशी बना सकती है. इस सीट से पहले विधायक रह चुके हैं सुरेश पासवान, साल 2020 में कांग्रेस के राजेश राम जीते थे. अगर ऐसा हुआ तो ये 12वीं सीट होगी जहां पर महागठबंधन में फ्रेंडली फाइट होगा. यहां वोटिंग 11 नवंबर को है, नामांकन की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर है.
गृह मंत्री अमित शाह और चिराग पासवान की मुलाकात खत्म
बिहार चुनाव के बीच हुई गृह मंत्री अमित शाह और लोजपा (R) अध्यक्ष चिराग पासवान की मुलाकात खत्म हो गई है, यह मुलाकात करीब 15 मिनट तक चली. इस दौरान चिराग पासवान ने कहा कि चुनावी तैयारियों पर और रणनीति पर बात हुई. चिराग ने कहा कि साझा चुनाव प्रचार अभियान चलाना है उस पर चर्चा हुई है, NDA एकजुट है और ऐतिहासिक जीत हम लोगों की होगी. आज से चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत कर रहा हूं, गोविन्दगंज जा रहा हूं. हमारे प्रत्याशी राजू तिवारी का नामांकन है, जनसभा भी होगी. महागठबंधन में सिर फुटौवल चरम पर है. सहयोगी दल एक दूसरे के खिलाफ प्रत्याशी उतार रहे हैं.
भाकपा-माले ने जारी की उम्मीदवारों की सूची, दो चरणों में 20 सीटों पर उतारे उम्मीदवार
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन के घटक दल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. पार्टी ने आगामी चुनाव के दोनों चरणों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा एक साथ की है. कुल 20 सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए हैं, जिनमें अनुसूचित जाति और सामान्य वर्ग दोनों को प्रतिनिधित्व दिया गया है.
RJD के राज में सबसे ज्यादा अपराध, लोग कर रहे थे पलायन- चिराग पासवान
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा आरजेडी के राज में सबसे ज्यादा अपराध था, लोग पलायन कर रहे थे. आरजेडी कांग्रेस का राज केवल जंगलराज था. पीएम मोदी बिहार और बिहार वासियों के लिए समर्पित हैं. महागठबंधन के लोग केवल जंगलराज और अपराध ही कर सकते हैं बिहार का विकास केवल NDA ही कर सकता है. जिस तरीके से 90 के दशक में बिहार की स्थिति थी ये किसी से छुपा नहीं है. किस तरीके से उद्योगों को यहां आने से रोका गया. किस तरीके से बिहार का ऐसा धारणा बना दिया जिसकी वजह से बिहार में लोगों ने निवेश करना छोड़ दिया. बिहार के लोगों ने पलायन शुरू कर दिया. पीएम मोदी ने बिहार के लिए लाखों करोड़ों योजनाएं समर्पित किया है. ये अपने में दिखाता है कि दोनों गठबंधन की सोच में कितना फर्क है.
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय का विवादित बयान, कहा- अलीनगर को सीता नगर बनाना है
लोकगायिका एवं बीजेपी प्रत्याशी मैथिली ठाकुर के नामांकन के दौरान पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि “अलीनगर को सीता नगर बनाना है”, जिससे राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. नित्यानंद राय ने मैथिली ठाकुर की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे मां सीता की भूमि की बेटी हैं और इस क्षेत्र की संस्कृति व पहचान को नई ऊँचाई देंगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अलीनगर को ‘सीता नगर’ के रूप में पहचान दिलाने का संकल्प लें.
पटना में अमित शाह से मिलेंगे चिराग पासवान
बिहार चुनाव के बीच गृह मंत्री अमित शाह से लोजपा (R) प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान 10:15 बजे पटना में मिलेंगे. बिहार चुनाव में एनडीए के सीट बंटवारे के बाद चिराग पासवान और गृहमंत्री अमित शाह की यह पहली मुलाकात होगी.
बिहार चुनाव के लिए 6 सीटों पर और सुभासपा ने उतारे प्रत्याशी
बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने 6 और सीटों पर अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं. सुभासपा ने रामनगर से वशिष्ठ पासवान, रामगढ़ से घूरेलाल राजभर, काराकट से राम वकील राजवंशी, वजीरागंज से रविन्दर राजभर, रानीगंज से राजेश रजवार और कुटुम्बा से राधेश्याम को प्रत्याशी बनाया है.
For clarifications/queries, please contact Public Talk of India at:
+91-98119 03979 publictalkofindia@gmail.com
![]()
For clarifications/queries,
please contact Public Talk of India at: