गयाजी के गुरारू थाना क्षेत्र में मंगलवार (04 नवंबर) को इमामगंज से जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) प्रत्याशी दीपा मांझी के प्रचार वाहन से भारी मात्रा में विदेशी शराब को जब्त किया गया है. घटना रौना रेलवे क्रॉसिंग की हैं. गुरारू पुलिस मामले की जांच में जुटी है. गाड़ी के मालिक की पहचान की जा रही है. वहीं हम पार्टी की ओर से इसे लेकर सफाई दी गई है.
प्रचार गाड़ी और बाइक की टक्कर के बाद खुली पोल!
बताया जा रहा है दीपा मांझी की प्रचार गाड़ी से किसी बाइक की टक्कर हो गई. जिसके बाद प्रचार गाड़ी में बैठे लोग और बाइक सवार युवक के बीच बहस हो गई. इसी दौरान वहां पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए. जब गाड़ी के अंदर रखे प्लास्टिक को हटाया तो देखा कि विदेशी शराब का कार्टून रखा है. कुछ ग्रामीण उस गाड़ी से शराब निकालकर ले जाते भी दिखे.
प्रचार गाड़ी से 17 कार्टून विदेशी शराब जब्त
घटना की सूचना पर गुरारू थाना पुलिस बल मौके पर पहुंची है. कुल 17 कार्टून विदेशी शराब को जब्त किया गया है. गया सीटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने फोन पर बताया कि हम प्रत्याशी दीपा मांझी के प्रचार वाहन से विदेशी शराब की कई कार्टून को जब्त किया गया है. वाहन मालिक की पहचान की जा रही है. प्रचार गाड़ी पर पोस्टर लगा हुआ था.
HAM के प्रवक्ता ने दी सफाई
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पांडे ने फोन पर बताया, जिस थाना क्षेत्र में प्रचार वाहन से शराब जब्त हुआ है, वह इमामगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भी नहीं आता है. जिस प्रचार गाड़ी से शराब जब्त हुआ है वह हम पार्टी का प्रचार वाहन भी नहीं है. सिर्फ पोस्टर लगाकर शराब माफियाओं के द्वारा ले जाया जा रहा होगा. बता दें कि इमामगंज सीट पर दूसरे चरण में 11 नवंबर को मतदान होने हैं. वहीं वोटों की गिनती 14 नवंबर को की जाएगी.
For clarifications/queries, please contact Public Talk of India at:
+91-98119 03979 publictalkofindia@gmail.com
![]()
For clarifications/queries,
please contact Public Talk of India at:

