बोधगया में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। महाबोधि मंदिर की ओर अब बिना पास के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। यह निर्णय मंदिर के आसपास बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लिया गया है। श्रद्धालुओं से नए नियमों का पालन करने का अनुरोध किया गया है ताकि उन्हें मंदिर तक पहुंचने में असुविधा न हो और यातायात सुचारू रूप से चल सके।
पटना में डीएम के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने का अभियान तेजी से चलाया गया। अटल पथ, जेपी सेतु और दीघा मंडी जैसे क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाया गया, जिसमें झोपड़ियां तोड़ी गईं और ठेले जब्त किए गए। पहले दिन लगभग 59,800 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के विपक्ष के विधायकों के एनडीए के संपर्क में होने के दावे पर आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि चिराग की पार्टी के विधायक उनसे बात कर रहे हैं, पर वह आरजेडी के एक भी विधायक को पाला बदलने के लिए राजी नहीं कर पाएंगे।
कांग्रेस आज पटना में बैठक कर बिहार चुनाव में मिली करारी हार की समीक्षा करेगी. संगठन मजबूत करने, वोट चोरी के आरोपों, 14 दिसंबर की रैली और भविष्य में राजद से अलग होने पर चर्चा होगी.
मोतिहारी में तेज रफ्तार ट्रक ने सर्विस लेन पर खड़े वाहनों को टक्कर मार दी. इस घटना में 5 की मौत और कई घायल हो गए. हादसे के बाद से ही चालक फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
सरकार ने बड़े प्रशासनिक फेरबदल में कई वरिष्ठ IAS अधिकारियों के विभाग बदले. सीके अनिल राजस्व सचिव बने, दीपक सिंह सामान्य प्रशासन में पहुंचे अन्य अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारियां मिलीं.